अहीर यादव समाज के युवा अध्यक्ष ने बृजमोहन अग्रवाल को दिया समर्थन
रायपुर। छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमराव यादव ने इस लोकसभा चुनाव में रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का समर्थन किया है।
जारी विज्ञप्ति में उमराव यादव ने कहा कि विगत 30 वर्षों से बृजमोहन अग्रवाल जी का साथ और सहयोग हमारे यादव समाज को निरंतर मिल रहा है। हमारी हर छोटी बड़ी तकलीफों में हम उनके पास जाते हैं और वह एक पारिवारिक सदस्य की तरह यादव समाज कि लोगों का साथ देते हैं।
Raipur News : सफाई के दौरान पिस्टल से चली गोली, आरक्षक की मौत
Advertisement
उमराव ने कहा कि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री और विधायक रहते हुए छत्तीसगढ़ में हमारे यादव समाज के बहुत सारे सामुदायिक भवन बनवाए हैं। समाज ने जब भी उनके समक्ष कोई मांग रखी उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए मांग को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल छत्तीसगढ़ के जननायक है जाति, धर्म ,समाज से परे सबके भले के लिए पूरी शिद्दत के साथ में काम करते हैं।यही वजह है कि वे रायपुर से आठ बार के विधायक है। ऐसे में जनता का आशीर्वाद निश्चित रूप से बृजमोहन जी को मिलेगा। हम सब मिलकर उन्हें बड़ी जीत दिलाने पूरी ताकत से लड़ेंगे।