महिला ने रेलवे ट्रैक पर लगाई छलांग, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
भिलाई। भिलाई में एक महिला ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर ख़ुदकुशी की कोशिश की। लेकिन लोको पायलट ने महिला को छलांग लगता देख ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद उसे किसी तरह ट्रेन के कोच में लिटा दिया गया। सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया। साथ ही एंबुलेंस भी बुला लिया गया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
दरअसल भिलाई नगर के पावर हाउस स्टेशन के पूरा मामला है। जहां एक महिला आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गई। बताया जा रहा है कि महिला खुदकुशी के इरादे से ट्रेन के सामने कूद गई थी। महिला को छलांग लगाते देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया।
खुदकुशी के इरादे से ट्रेन के सामने कूदने वाली महिला की उस समय सांसें चल रही थी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।