कवर्धा छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आमसभा को संबोधित किया। इस बिच आमसभा में अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट डालने जाएं, तब किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने और भुवनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए आपको वोट देना है। जिसके बाद शाह सभा समाप्त होने के बाद वे रायपुर के लिए रवाना होंगे। वही तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजित होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे