Tv Drama Serial – अनुपमा सीरियल अब दर्शकों को नहीं आ रहे रास ,क्या ये शो हो जाएगा आँफ एयर ?
Tv Drama Serial | टीवी सिरियल में अनुपमा का नाम सबसे आगे रहता है. टीआरपी में भी ये सिरियल टाँप में रहता रहा है लेकिन कुछ समय से ये शो अब दर्शकों को रास नहीं आ रहा है. दर्शकों का मानना है कि मेकर्स ने शो की स्टोरी को पहले से भी कबवास कर दिया है. जहां दर्शकों को लग रहा है कि शो में अब अनुपमा की सक्सेस को दिखाया जाएगा. तो वहीं मेकर्स ने अनुपमा की जिंदगी में अनुज को वापिस लेकर आ गए है.
एक बार फिर अनुपमा, अनुज और छोटी अनु के बीच फँस गई है. ऐसे में दर्शक इस शो के घिसे पिटे ट्रैक से बोर हो गए है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये शो आँफ एयर हो जाएगा. दरअसल सिरियल में एक बार फिर अनुपमा अमेरिका में परिवार से बंध गई है. विदेश में किंजल से मिलने के बाद अनुपमा पोती परी की देखभाल में लग गई है. जबकि तोषू को माँ पर गुस्सा दिख रहा है. ऐसे में वह उसकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करता हुआ दिख रहा है