बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: वेल्डिंग करते समय फटा गैस सिलेंडर, एक की मौत
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में स्थित एक वेल्डिंग दुकान में गुरुवार की शाम एक भीषण हादसा हुआ। वेल्डिंग के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे दुकान के अंदर मौजूद एक युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – CG Breaking : भिलाई में पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश अमित जोश ढेर
मिली जानकारी के अनुसार,मोपका के गोंडपारा निवासी दिलीप धुर्वे की गैस वेल्डिंग की दुकान में मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट (22) अक्सर आता जाता था। गुरुवार को भी चंद्रप्रकाश दुकान पर आया हुआ था। इसी दौरान वेल्डिंग करते समय अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और गैस सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर दुकान मालिक दिलीप धुर्वे और आसपास के लोग दुकान के अंदर पहुंचे तो उन्हें चंद्रप्रकाश खून से लथपथ पड़ा मिला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। फिलहाल, सिलेंडर फटने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सिलेंडर को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।