बीच सड़क पर मचाया हुड़दंग, कार से पिस्टल लहराते सामने आया हैरान करने वाला ये Video
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चलती कार से एक युवक हाथ बाहर निकले हुए पिस्टल को लहराता हुआ दिखाई दे रहा है जिसका वीडियो सामने आया है। बता दे की इसमें हाथ बाहर निकले हुए पिस्टल को लहराता हुआ दिख रहा है और कार चलती जा रही है। उसी कार के पीछे चल रही चल रहे दूसरी कार सवार ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। काफी देर तक यह युवक कार के शीशे से हाथ बाहर निकाल कर पिस्टल लहराता हुआ आसपास के वाहन चालकों को दिखा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस घटना का संज्ञान लेने की बात कर रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की भी बात कर रही है।
बता दे की यह वीडियो गाजियाबाद के न 24 सिद्धार्थ विहार के पास का बताया जा रहा है। कार सवार बिना पुलिस के डर के और बेहद बेखौफ तरीके से पिस्टल बाहर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाले ने 38 सेकंड का वीडियो बनाया है। इसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है की गाड़ी एनएच 24 पर दौड़ रही है और आगे से साइन बोर्ड पर सिद्धार्थ विहार और अन्य इलाकों के साइन बोर्ड दिखाई दे रहे हैं।
कार सवार की दबंगई देखिए कार से पिस्टल लहरा रहे है वो भी टाटा पंच में बैठकर
गाजियाबाद में NH 9 का है वीडियो pic.twitter.com/DyDB1Duenm— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) November 18, 2023