खास खबरCG ELECTION 2023छत्तीसगढ़

500 रु में सिलेंडर, समेत यह है भाजपा की महत्वपूर्ण घोषणाएं देखें पूरी ख़बर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें किसान, युवा और महिलाओं सभी पर केंद्रित किया गया है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया है।

1..कृषक उन्नति योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 3100 रुपए प्रति एकड़ पर,
किसानों को किया जाएगा एकमुश्त भुगतान,

2.. महतारी वंदन योजना के तहत 12000 सलाना विवाहित महिला को दिया जाएगा

3…रिक्त शासकीय पदों पर 1 लाख लोगों की भर्ती, सिर्फ दो साल में,

4….18 लाख प्रधामंत्री योजना के तहत घर बनाया जाएगा,

5….तेंदूपत्ता 5500 प्रति मानक बोरा किया जाएगा, 4500 तक बोनस दिया जाएगा,

6…भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10000 सलाना मदद दिया जाएगा,

7…..आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रु तक का उपचार मिलेगा,

8….सस्ती दवाइयों के लिए 500 जन औषधि केंद्र खोला जाएगा,

9…..PSC परीक्षा में पूरी पारदर्शिता होगी, कोई गड़बड़ी नहीं होगा,

10….छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना पर युवाओं को 50% सब्सिडी दिया जाएगा, (नया उद्योग डालने वाले युवाओं को पचास फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.)

11….रायपुर में इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगा. इनोवेशन हब के तहत नवा रायपुर में छह लाख रोजगार पैदा करेंगे.

12…. रानी दुर्गावती योजना के तहत बालिकाओं को वयस्क होने पर 150000 दिया जाएगा,

13….महिलाओं को 500 में सिलेंडर दिया जाएगा,

14….मासिक ट्रेवल्स अलाउंस के तहत बस यात्रा सुविधा की छूट मिलेगी,

15….इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,

16….सरकार तुहर द्वार योजना 1.5 लाख बेरोजागरों की भर्ती पंचायत स्तर पर

17….रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू की जाएगी,

18…. चरणपादुका योजना फिर से शुरू

19…. AIMS की तर्ज पर सभी संभाग में सिम्स बनाकर रोजगार युक्त पढ़ाई-लिखाई और स्वाथ्य को ताकत देगी.

20… शक्तिपीठ परियोजना बनाई जाएगी. जिसमें पांच शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा. 1000 किमी परियोजना।

21… घोटाले की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button