क्राइम न्यूजराजस्थान

डकैती का पर्दाफाश, नौकरानी निकली मास्टरमाइंड

अलवर। अलवर में 21 नवंबर को हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात की मास्टरमाइंड खुद घर में काम करने वाली नौकरानी ही निकली है।

ये भी पढ़ें – इंस्टाग्राम फ्रेंड ने दोस्ती का फायदा उठाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, 7 माह के बच्चे को भी रखने से किया इंकार,आरोपी गिरफ्तार 

क्या है पूरा मामला?

अलवर के चिनार स्कूल के मालिक के घर में हुई डकैती में करीब 20 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को घर में काम करने वाली नौकरानी नीलम पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में नीलम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह वारदात को अंजाम दिया था।

Taxiwala Ads
Advertisement

कैसे हुआ खुलासा?

नीलम ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मालिक के घर की पूरी जानकारी अपने दोस्तों को दी थी। उसने अपने मालिक के शादी में जाने के बारे में भी अपने दोस्तों को बताया था। इसके बाद उसके दोस्तों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

कौन-कौन हैं आरोपी?

पुलिस ने इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नीलम के अलावा सुजल, सचिन, हन्नु, आर्यन भी शामिल हैं। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की और उनसे चोरी गए सामान को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी समय से इस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

Related Articles

Back to top button