कोरबा। जिले के पाली से एक खबर सामने आई है जहां ग्राम परसदा स्थित खेत में मगरमच्छ मिलने से मच गया , बता दे की धान की फसल काटने लिए किसान खेत पहुंचे थे। किसान उस वक्त दहशत में आ गए जब उन्होंने खेत के बीचों बीच एक मगरमच्छी को घूमता हुआ देखा गया, मगरमच्छ को देखते ही उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यु कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मगरमच्छ रेस्क्यु कर बिलासपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया। ग्राम परसदा कोरबा और बिलासपुर जिले के सरहदी गांव है जहां से खुंटाघाट जलाशय लगा हुआ है। वहीं से मगरमच्छ के गांव में पहुंचने की बात कही जा रही है। बहरहाल, मगरमच्छ के सफल रेस्क्यु से सभी ने राहत की सांस ली है।
Advertisement