खास खबरदेश-दुनिया

शाह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे

IMG 20241115 131027

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अजमेर जिले के विजयनगर एवं नसीराबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा तथा रोड शो करेंगे।
अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि प्रदेश से मिले अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक श्री शाह कल मसूदा विधानसभा के विजयनगर में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह कानावत तथा नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में आमसभा करेंगे।
अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि श्री शाह सायं चार बजे अजमेर पहुंच कर दोनों क्षेत्रों अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों क्रमशः वासुदेव देवनानी एवं अनीता भदेल के समर्थन में रोड शो कर उन्हें जीताने की अपील करेंगे। शहर भाजपा श्री शाह के रोड शो को लेकर उत्साहित है और तैयारियों में जुटी है ।
बताया जा रहा है कि भाजपा स्टार प्रचारक श्री अमित शाह शाम सात बजे किशनगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली लौट जायेंगे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button