कसडोल में सरपंचों का धरना प्रदर्शन सफल, 15वें वित्त की राशि जारी
चंदन जायसवाल – संवाददाता, कसडोल
कसडोल। 15वें वित्त की राशि न मिलने से आक्रोशित कसडोल जनपद के सरपंचों ने बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। सरपंच संघ का आरोप था कि शासन द्वारा राशि जारी किए हुए डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद भी जिला पंचायत के अधिकारियों ने राशि जारी नहीं की थी।
ये भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुफ्त बिजली के साथ होगी अतिरिक्त आय
सरपंच संघ के प्रदेश सचिव भरतदास मानिकपुरी ने बताया कि पंचायतों में विकास कार्य कराए गए हैं, लेकिन राशि न मिलने के कारण भुगतान बाकी है। आचार संहिता लगने की आशंका के कारण सरपंच काफी परेशान थे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में राशि जारी हो चुकी है, लेकिन बलौदाबाजार जिले में जिला पंचायत के सीईओ की लापरवाही के कारण राशि अटकी हुई थी।
सरपंचों के धरना प्रदर्शन के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामरतन दुबे और तहसीलदार विवेक पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरपंचों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग मान ली गई है और पंचायतों के खातों में राशि जमा कर दी गई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद सरपंचों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।