छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस की पच्चीस न्याय गारंटी योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जनता को बताया – संदीप तिवारी

IMG 20241115 131027
कांग्रेस की पच्चीस न्याय गारंटी योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जनता को बताया – संदीप तिवारी

रायपुर। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए घर-घर जाकर वोट करने की अपील की गई, साथ ही कांग्रेस की पाँच न्याय पच्चीस गारंटी जिसमें नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी योजना में प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 8333/- प्रति महिना सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर, आधी आबादी, पूरा हक केन्द्र सरकार में नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, शक्ति का सम्मान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दोगुना, फसलों का दाम स्वामीनाथ आयोग के फॉर्मूला से तय होगा, किसान न्याय के अंतर्गत कृषि सामग्रीयों पर जीएसटी हटाया जाएगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव, 30 दिन के भीतर भुगतान, एमएसपी को कानूनी दर्जा, किसान को जीएसटी से मुक्त करने, कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना, युवा न्याय अंतर्गत हर डिग्री और डिप्लोमाधारक को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाईपेंड के साथ, अप्रेंटिसशिप की गारंटी जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और पेपर लीक की रोकथाम की गारंटी वाला नया कानून, श्रमिक न्याय एवं हिस्सेदारी न्याय की योजनाओं को डोर टू डोर बताकर जागरूक भी किया गया। इस अभियान में कन्हैया अग्रवाल, संदीप तिवारी, नरेन्द्र ठाकुर, भारती शर्मा, कल्याण साहू, प्रीति सोनी, डोमेश शर्मा, कान्हा साहू एवं काफी संख्या में कांग्रेस के साथीगण सम्मिलित रहे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button