सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा संदेश मिला है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से सलमान खान से मंदिर जाकर माफी मांगने और पांच करोड़ रुपये देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें –Dadhi Kaise Badhayen : दाढ़ी नहीं आ रही? इन घरेलू नुस्खों से पाएं घनी दाढ़ी
सूत्रों के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला जिसमें दावा किया गया कि संदेश भेजने वाला लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। संदेश में सलमान खान को धमकी दी गई कि अगर वे मंदिर जाकर माफी नहीं मांगते और पांच करोड़ रुपये नहीं देते तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। यह सलमान को एक हफ्ते के भीतर मिली दूसरी धमकी है।
मुंबई पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने संदेश की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी सलमान खान को इसी तरह की धमकी मिली थी जिसमें उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने उस मामले में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।