छत्तीसगढ़

Rajnandgaon : अंडा ठेला की आड़ में अवैध रूप से मदिरापान कराने पर की गई कार्रवाई

IMG 20241115 131027
Rajnandgaon : अंडा ठेला की आड़ में अवैध रूप से मदिरापान कराने पर की गई कार्रवाई

Rajnandgaon : राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं व अवैध रूप से मदिरापान कराने वालों एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – CG News : 17 लोगो का एक साथ हुआ दाह संस्कार ,अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

Advertisement

इसी कड़ी में ग्राम झिनझारी थाना चिचोला के बाजार चौक अण्डा ठेला में मनोहर विश्वकर्मा द्वारा अवैध रूप से मदिरापान कराते पकड़ा गया और 0.450 मिली विदेशी मदिरा जप्त किया गया। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36 (सी) के तहत अण्डा ठेला में अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा देना दण्डनीय अपराध है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्री उज्ज्वल कुमार सूत्रधार, मुख्य आरक्षक श्री लालसिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक श्री जर्नादन पाण्डेय शामिल थे।

Taxiwala Ads

कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध मदिरा विक्रय के रोकथाम के लिए होटलों, ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button