Raipur Suicide News : रायपुर में कारोबारी ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड
Raipur Suicide News : रायपुर। राजधानी रायपुर में एक किराना कारोबारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को कारोबारी की लाश थाना खमतराई क्षेत्र के उरकुरा में मिली है। यह घटना रविवार 23 जून की बताई जा रही है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें –CG News : भाजपा कल मनाएगी प्रत्येक जिलों में काला दिवस, जाने क्या है वजह
Raipur Suicide News : मृत किराना कारोबारी का नाम अभिषेक अग्रवाल बताया जा रहा है वह दलदल सिवनी के करसन हेरिटेज अपार्टमेंट में निवास करता था। अभिषेक कल सुबह अपने घर में सुसाइड नोट छोड़कर कहीं चला गया था। जिसके बाद रात में उसका शव उरकुरा के रेल पार्टी से बरामद की गई। सुसाइड नोट में मृतक अभिषेक ने कर्जदारों से परेशान होने की बात लिखी हैं। बहरहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया हैं। आत्महत्या की असल वजहों को जानने पुलिस परिवार और अभिषेक के करीबियों से भी पूछताछ कर सकती हैं।