रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जीएसटी अधिकारियों के साथ बैठक की
रायपुर। रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आज जीएसटी आयुक्त श्री सुनील चौधरी और उनके अधिकारियों के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में बैठक की। बैठक में जीएसटी के नए नियमों और प्लाईवुड व्यापारियों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं पर चर्चा हुई।
जीएसटी अधिकारियों ने प्लाईवुड व्यापारियों को नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके सवालों का जवाब दिया। व्यापारियों ने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में आ रही परेशानियों, कर की दरों और अन्य मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त की।
जीएसटी आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग व्यापारियों के साथ मिलकर काम करने और जीएसटी अनुपालन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मीटिंग में रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स के अध्यक्ष श्री कन्हैया गुप्ता , चेयरमैन श्री विजय पटेल , संगरक्षक श्री विक्रम सिंह देव, महामंत्री श्री बाबू मोदी , संस्था के ख़ज़ांची श्री ए . के. त्रिपाठी एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के साथ क़रीब सौ सदस्य उपस्थित थे ।