Raipur News : स्वास्थ्य विभाग रायपुर का अनोखा अन्दाज,अपने सील पर लिखाया मतदान जागरूकता संदेश
Raipur News : रायपुर। देश-प्रदेश में अभी लोक सभा चुनाव 2024 की तारीख़ो का ऐलान के साथ आदर्श आचार सहिता लागू है। आम नागरिक से लेकर अलग अलग संस्थाएँ मतदाता जागरूकता के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
यह भी पढ़ें –Raipur News : रायपुर पुलिस ने होली में हुड़दंग करने वाले आरोपी को भेजा जेल
Advertisement
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान संपादित होना है जिमसे तृतीय चरण का मतदान 7 मई को होना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा ने ओ पी डी रसीद पर लगने वाले सील में मतदान के लिए जागरूकता लाने अनोखा पहल किया है। सामुदायिक केंद्र आने वाले हर व्यक्ति के ओ पी डी स्लिप में लगने वाले सील में 7 मई 2024 को मतदान करें, फिर करें गुड फील का संदेश अंकित करवाया है। आइये मतदान करें अपने साथ अपने आस पास के लोग को भी करायें मतदान।