छत्तीसगढ़

Raipur News : आज 16 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन फ़ार्म, देखे किन प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म 

IMG 20241115 131027
Raipur News : आज 16 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन फ़ार्म, देखे किन प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म 

Raipur News : रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज सुबह 11 बजे जारी की गई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ गौरव सिंह द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते ही लोकसभा सदस्य निर्वाचन की नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है । आज पहले दिन ही क्षेत्र के 16 लोगों ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुँचकर नामांकन फॉर्म लिये। इनमें से 14 लोगों ने निर्धारित अमानत राशि भी कार्यालय में जमा करा दी है। आज नामांकन फॉर्म लेने वाले लोगों में पाँच निर्दलीय अभ्यर्थियों सहित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि शामिल है।

CG Holiday News : जिले में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

Advertisement

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने आज निर्दलीय श्री बोधन लाल फरीकार, श्री प्रवीण जैन, श्री रोहित कुमार पाटिल, श्री दिनेश ध्रुव, श्री राजेश ध्रुव ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किए। इसी तरह राष्ट्रीय जन सभा पार्टी से श्री लखमु राम टंडन, सुदर समाज पार्टी के श्री पीला राम अनंत, भारतीय जनता पार्टी के श्री बृजमोहन अग्रवाल, कम्युनिस्ट पार्टी के श्री विश्वजीत हार्राडे, घूम सेना के श्री नीरज सैनी, भारतीय शक्ति पार्टी के श्री दयाशंकर निषाद, चेतन पार्टी निर्दलीय के श्री मनोज वर्मा, शक्ति सेना भारत देश की श्रीमती सविता बंजारे, अखिल भारतीय जन सेवा पार्टी के श्री रवि कुमार श्रीवास, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री तिलक सोनकर और राइट टू रिकॉल पार्टी के श्री अनिल कुमार महोबिया ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किए है। श्री तिलक सोनकर और श्री दिनेश ध्रुव को छोड़कर बाँकी 14 अभ्यर्थियों ने आज निर्धारित अमानत राशि भी जमा कराई है।

Taxiwala Ads

Related Articles

Back to top button