Raipur News : पुराने विवाद में चाकूबाजी: एक की मौत, तीन घायल
Raipur News : पुराने विवाद में चाकूबाजी: एक की मौत, तीन घायल, आरोपी गिरफ्तार
Raipur News : रायपुर। 22 अप्रैल की बीती रात लगभग 10:30 बजे, रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में संगम पैलेस के पास एक पुराने विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
Advertisement
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने आर्यन तोमर, शुभम चंद्राकार, समीर साहू और सिद्धांत निषाद पर चाकू से हमला किया। इस हमले में आर्यन तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद की। पुलिस संदेहियों शुभम गिरी, जयेश गिरी, रवि तोंडे, सूरज नंदे और एक नाबालिग से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों और मृतक के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। पुलिस ने 302, 294 ,323 ,506, 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।