RAIPUR | 1 मई को आज अतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर को पूरे प्रदेश में मजदूर दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर के गांधी चौके पर प्रदेश के श्रमिकों के साथ बासी खाकर उन्हें सम्मानित किया.सभी मजदूरों को सीएम ने मजदूर दिवस शुभकामनाएं दी.
साथ ही इस अवसर पर प्रदेश के नेता और अधिकारी बोरे बासी खाकर इस अवसर तिहार के रूप में मनाया. वहीं आपको बता दें कि यहां श्रमिकों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है. रमन सरकार के दौर से यह योजना शुरू हुई थी.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया भारत सरकार में 2 साल लेबर मिनिस्टर के रूप में काम किया. मैं गांव का रहने वाला हूं, श्रमिकों की समस्या हम समझते हैं. इतना कोई नहीं समझ पाएगा. ये झोपड़ी में रहकर लोगों के लिए महल बनाते हैं. श्रमिकों को नमन करता हूं, हमारा विकास इन्हीं पर टिका है.