छत्तीसगढ़

Raipur News : अब सड़कों के बाधित ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने मार्ग के किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

Raipur News : जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम का गठन

Raipur News : रायपुर। रायपुर शहर की सड़कों पर ट्रैफिक बाधित करने वाले सड़क किनारे खड़े वाहनों एवं ठेलों पर अब कार्रवाई होगी। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम सड़कों के किनारे खड़े वाहनों और अतिक्रमण पर कार्रवाई करेगी। आज से शुरू हुए कार्रवाई में पुलिस ने दो आॅटो को जब्त किया है।

ये भी पढ़ें – इंस्टाग्राम फ्रेंड ने दोस्ती का फायदा उठाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, 7 माह के बच्चे को भी रखने से किया इंकार,आरोपी गिरफ्तार 

वहीं नगर निगम की टीम ने 4 ठेलों को अंबेडकर चैक के पास से जब्त किया है। साथ ही अन्य वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई। जिन-जिन स्थानों पर अवैध तरीके से पार्किंग होने पर यातायात बाधित हो रहा है, उन स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है। सड़कों के किनारे वाहन खड़े होने और अतिक्रमण होने की वजह से सड़कें सकरी हो रही है। इस वजह से सुबह और शाम के समय में शहर में यातायात बाधित हो रहा है। इस यातायात बाधित होने की वजह से जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही जहां बड़े-बड़े बेसमेंट में पार्किंग पर अवैध तरीके से गोदाम बनाया गया है, उन पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। साथ ही गोदाम में कचरा फैलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी श्री संतोष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने सड़कों पर अवैध अतिक्रमण और यातायात बाधित करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। यह टीम प्रतिदिन यातायात बाधित होने वाले सड़कों पर पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। आज कार्रवाई के दौरान डीएसपी श्री गुरजीत सिंह एवं नगर निगम की टीम उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button