छत्तीसगढ़

Raipur News : रायपुर रेलवे स्टेशन में चली गोली, एक्सिडेंटल फायर में जवान की मौत

Raipur News : रायपुर रेलवे स्टेशन में चली गोली, एक्सिडेंटल फायर में जवान की मौत

 

Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से गोली चलने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में आरपीएसएफ एक आरक्षक की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े – Raipur News : आरक्षक ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी, खाद्य मंत्री के बंगले में था तैनात

मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 10/02/24 समय गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक उप नि एसडी डी घोष+04 आरपीएसएफ के द्वारा अनुरक्षण कर रहे थे। अनुरक्षण कर रायपुर स्टेशन प्लैटफॉर्म नंबर 01 पर प्रातः क़रीबन 6 बजे आरपीएसएफ बल सदस्य आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक़ से कोच नंबर S/02 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हुआ।

जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी है ऊपर बर्थ में नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिस एवं साइड में उसके पिता सोए हुए थे गोली चलने की आवाज़ से वे दोनों उठे देखें कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है जवान एवं मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल लेजा कर एडमिट किया गया। जवान दिनेश चंद्र s/o करतार सिंह उम्र -34 निवासी राजस्थान की राम कृष्ण केयर हास्पिटल में मृत्यु हो गई है एवं नौरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिस s/o इक्तियाक आलम का इलाज जारी है

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button