बड़ी ख़बरछत्तीसगढ़

Raipur News : मेकाहारा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग

Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में आज दोपहर भीषण आग लग गई है। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है।

ये भी पढ़ें –रायपुर सेंट्रल जेल के सामने फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, अस्‍पताल के ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा था। तभी अचानक से आग लग गई। इस दौरान मरीज व अन्‍य मरीजों को थियेटर की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला है। तीसरी मंजिल में आग लगने से अस्‍पताल के अंदर धुंआ-धुंआ ही नजर आ रहा है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

Taxiwala Ads

सूत्रों के मुताबिक 5 नवंबर को दोपहर करीब दो से ढाई बजे अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शॉर्टसर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग उस समय लगी जब ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। आग ऑपरेशन थियेटर में भड़की तो खिड़की की जाली तोड़कर मरीज को बाहर निकाला गया। आग के कारण अस्‍पताल की तीसरी मंजिल में धुंआ भर गया है।

Related Articles

Back to top button