छत्तीसगढ़
Raipur News : निगम जोन 4 ने गंदगी मिलने पर होटल सुखसागर पर 15 हजार रुपये जुर्माना किया
Raipur News : रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर में प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त श्री रमाकांत साहू, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार निगम जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री विरेन्द्र चंद्राकर ने निगम जोन 4 क्षेत्र के तहत फूल चौक के समीप जीई मार्ग में होटल सुखसागर की स्वच्छता व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी सहित सफाई का अभाव पाया गया। प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी ।
ये भी पढ़ें – डकैती का पर्दाफाश, नौकरानी निकली मास्टरमाइंड
इस पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन 4 जोन कमिश्नर के निर्देश पर स्थल पर जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा होटल सुखसागर के संचालक पर 15000 रूपये जुर्माना भविष्य के लिये चेतावनी देते हुए किया गया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
ये भी पढ़ें – इंस्टाग्राम फ्रेंड ने दोस्ती का फायदा उठाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, 7 माह के बच्चे को भी रखने से किया इंकार,आरोपी गिरफ्तार
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Advertisement