Raipur News : निगम ने दो बड़े बकायादारों द्वारा सम्पतिकर अदा नहीं करने पर शो रूम एवं दुकान को किया सीलबंद
Raipur News : रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक इस 3 के राजस्व विभाग द्वारा आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और उपायुक्त डॉक्टर आर. के. डोंगरे के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम जोन 3 जोन कमिश्नर सुश्री प्रीति सिंह के नेतृत्व एवं सहायक राजस्व अधिकारी श्री महादेव रक्सेल की उपस्थिति में जोन 3 के तहत महात्मा गाँधी वार्ड नम्बर 12 के क्षेत्र में नगर निगम के बड़े बकायादार शुभ कदम शो रूम के प्रॉपराइटर श्री हरीश कुमार जैन द्वारा रायपुर नगर निगम को 481926 रूपये का बकाया सम्पतिकर का भुगतान नहीं करने पर तत्काल स्थल पर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गयी.
यह भी पढ़े – CG Crime News : थर्ड जेंडर के साथ अप्राकृतिक अनाचार और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वहीं पंडरी कपड़ा बाजार क्षेत्र में बड़े बकायादार श्री अतिउर रहमान द्वारा नगर निगम को 387816 रूपये का बकाया सम्पतिकर अदा नहीं करने पर उनकी दुकान को तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गई. आयुक्त के आदेशानुसार सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग द्वारा नगर निगम के सभी बड़े बकायादारों से बकाया राजस्व की वसूली करने अभियान निरन्तर जारी रहेगा.