बड़ी ख़बर
Raipur News : आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सरजूबांधा मुक्तिधाम के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया
Raipur News : मुक्तिधाम की सुरक्षा व कब्जा रोकने बनायी बाउंड्रीवाल सहित 2 शेड , 2 भवनों , उद्यान, पेवर ब्लाॅक आदि कार्यो को देखा
Raipur News : रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत सरजूबांधा मुक्तिधाम में जोन 6 द्वारा कराये गये उन्नयन कार्यो का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष अवलोकन अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन कमिष्नर श्री रमेष जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपडा व अन्य संबंधित जोन 6 अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
नगर निगम जोन 6 के माध्यम से अधोसंरचना मद से सरजूबांधा मुक्तिधाम क्षेत्र की सुरक्षा एवं वहां कब्जो को प्रभावी तरीके से रोकने उन्नयन कार्य मुक्तिधाम को सुरक्षित व संरक्षित करने कराया गया है। वहां सुरक्षा व कब्जो को रोकने चारो ओर बाउंड्रीवाल बनायी गयी है। साथ ही परिसर में 2 शेड एवं 2 भवन निर्माण कर उन्नयन करवाया गया है। मुक्तिधाम परिसर में उद्यान का विकास करवाने के साथ पाथवे निर्माण कर पेवर ब्लाॅक सौंदर्य हेतु लगाये गये है। नगर निगम आयुक्त ने मुक्तिधाम परिसर में उन्नयन कार्य सहित पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया एवं कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए इसका अच्छी तरह समुचित रखरखाव व संधारण सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन कमिष्नर व कार्यपालन अभियंता को दिये।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Advertisement