छत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

Raipur News : उप चुनाव आचार संहिता के दौरान बाइक सवार से 8 लाख रुपये जब्त

Raipur News : रायपुर। दक्षिण विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए रायपुर पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में आज पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक सवार युवक से 8 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ें –CG News : मरीज के परिजन से अस्पताल में सफाई कराने का मामला, दो निलंबित

 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुरानी बस्ती थाना पुलिस और सीआरपीएफ की डी-62 कंपनी ने बुढ़ेश्वर चौक और पंकज गार्डन के पास संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से 8 लाख रुपये नगद मिले।

Taxiwala Ads

पुलिस ने जब व्यक्ति से इस रकम के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस ने यह रकम जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई के लिए जिला मॉनिटरिंग सेल को सौंप दी है।

Related Articles

Back to top button