छत्तीसगढ़

RAIPUR NEWS : खुटेरी जलाशय में डूबने से 2 छात्रों की मौत, 1 की तलाश जारी

RAIPUR NEWS : खुटेरी जलाशय में डूबने से 2 छात्रों की मौत, 1 की तलाश जारी

 

RAIPUR NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दुखद घटना घट गई। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में 2 छात्रों को डूबने से मौत हो गई। 1 छात्र की तालाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार खुटेरी जलाशय थाना मंदिर हसौद में 3 स्टूडेंट के डूबने की सूचना 112 से दोपहर 3:30 बजे मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया गया ।

यह भी पढ़े – आरोपी आरक्षक भीमसिंह यादव सेवा से बर्खास्त, दुर्ग एसपी ने दी जानकारी…

तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर बी टेक फोर्थ सेम में अध्यनरत थे। जो की घूमने के लिए जलाशय गए थे ,रेस्क्यू के दौरान दो छात्रों का शव बरामद हो चुका है, आदित्य कुमार वर्मा ,और सुधांशु जैसवाल का शव बरामद हो चुका है ,तीसरा आदित्य झा है जिसकी बरामदगी नही हो पाई है । रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ ने सर्च रेस्क्यू अभियान बंद किया है , तीनों बिहार के निवासी थे ,थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जा रहा है।

छात्रों के नाम
01. आदित्य कुमार वर्मा पिता अभय कुमार वर्मा 23 साल पता -क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाललालू चपरा पारु मुज्ज़फ़र बिहार

2) सुधांसु जायसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल 21 साल ग्रामं- बेहरीयाहि पोस्ट हराज़ थाना पाकरी दलाई जिला -ईस्ट चम्पारण मोतीहारी बिहार

3) आदित्य कुमार झा पिता श्री अविनाश कुमार झा 23 साल निवासी सिमरा नागूसिया भागलपुर बिहार

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button