Raipur News : कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रा से मारपीट का मामला आया सामने
Raipur News : रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित होटल बेलीलान इंटरनेशनल में आयोजित दिशा कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान एक युवक ने एक छात्रा के साथ मारपीट की और उसे जबरन अपनी कार में बैठाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें – CG ASI Recruitment : राज्य में सहायक उपनिरीक्षक (एम) के 263 पदों पर होगी भर्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले युवक का नाम विराज शुक्ला है और वह पीड़ित छात्रा का पूर्व परिचित है। दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं। पार्टी के बाद विराज अपने दोस्तों के साथ होटल के बाहर छात्रा से मिला और उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विराज ने छात्रा को चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विराज शुक्ला को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि पार्टी में कॉलेज प्रबंधन के लोग भी मौजूद थे। घटना के बाद सभी छात्र-छात्राओं को आयोजन स्थल पर ही रोक दिया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।