छत्तीसगढ़
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने ‘‘पाल्म संडे’’ को सेन्ट पॉल चर्च में प्रार्थना करने वाले लोगों द्वारा निकाली गई भव्य रैली का किया स्वागत अभिनंदन
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने ‘‘पाल्म संडे’’ को सेन्ट पॉल चर्च में प्रार्थना करने वाले लोगों द्वारा निकाली गई भव्य रैली का किया स्वागत अभिनंदन
रायपुर। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय लगातार रायपुर अंतर्गत चुनाव प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम, रैली व त्यौहारों में भी पहुँचकर अपने जनप्रतिनिधि होने का दायित्व निभा रहे हैं। आज विकास उपाध्याय ने मसीही समाज सेन्ट पॉल कैथेड्रल द्वारा ‘‘पाल्म संडे’’ के दिन प्रेयर (प्रार्थना) के पश्चात् निकाली गई भव्य रैली का सेन्ट पॉल चर्च के मुख्य द्वार पर खड़े होकर समस्तजनों का स्वागत अभिनंदन किया। चर्च के फादर एवं सिस्टर व प्रार्थना करने वाले समस्तजनों ने विकास उपाध्याय द्वारा किये जा रहे स्वागत को सराहा एवं उनसे हाथ मिलाकर वे सभी काफी उत्साहित भी हुए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे