Raipur Crime News : रायपुर में लाखों की डकैती, घर के सदस्यों को बनाया बंधक, 10 से 15 लाख का माल लेकर हुये फरार
Raipur Crime News : रायपुर में लाखों की डकैती, घर के सदस्यों को बनाया बंधक, 10 से 15 लाख का माल लेकर हुये फरार
Raipur Crime News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना बस्ती इलाके में लूटेरों ने लाखों रुपये की डकैती की है। जिसके बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़े – CG News : स्वास्थ्य विभाग के बर्खास्त 05 हजार कर्मी हुये बहाल और 25 हजार कर्मियों को मिला रूका वेतन
मिली जानकारी के अनुसार माना थाना क्षेत्र अंतर्गत माना बस्ती में गुरुवार की रात 3 से 4 बजे के बीच 4 नकाबपोश बदमाश कटर से एक घर का दरवाजा काटकर अंदर घुस गए। नक़ाबपोश बदमाशों ने रात तीन बजे घर के सदस्यों को बंधक बनाया और घर के सदस्यों का हाथ पैर बांधकर बेदम मारपीट की जिसके बाद घर में रखें लाखों के जेवरात नगदी समेत 10 – 15 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डॉग स्कॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर मौजूद है औऱ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के मध्यप्रदेश के पत्थर गैंग के होने की आशंका है.