क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

Raipur Crime News : बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, नाती ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट,  इस वजह दिया घटना को अंजाम 

Raipur Crime News : बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, नाती ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट,  इस वजह दिया घटना को अंजाम 
Raipur Crime News : रायपुर। राजधानी  रायपुर के चौकी रामनगर क्षेत्र के गोपाल नगर में 20  अप्रैल 2024 को बेरहमी से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के चंद घंटो के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.04.2024 को चौकी रामनगर क्षेत्र के गोपाल नगर निवासी 65 वर्ष वृद्ध महिला को उसके ही नाती द्वारा टंगिया से मारकर हत्या कर फरार हो गया था। गुढियारी पुलिस टीम द्वारा चंद घंटो के अंदर ही आरोपी दिनेश साहू उर्फ दीनू पिता झरोख साहू उम्र 21 वर्ष साकिन गली नं. 01 गोपाल नगर झोपड पट्टी रामनगर थाना गुढियारी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया.
आरोपी ने बताया कि दिनांक 20.04.2024 के करीबन 04.00 बजे मृतिका द्वारा पैसा नही देने व गाली गलौच करने की बात को लेकर घर में रखे टंगिया से प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर थाना गुढियारी में अपराध क्र. 321/2024 धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी – आरोपी दिनेश साहू उर्फ दीनू पिता झरोख साहू उम्र 21 वर्ष साकिन गली नं. 01 गोपाल नगर झोपड पट्टी रामनगर थाना गुढियारी रायपुर

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button