Raipur Crime News : हाईटेक पार्किंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime News : हाईटेक पार्किंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime News : रायपुर। प्रार्थी अलीम खान ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाई टेक पार्किंग निमोरा में रहता है तथा हाईटेक पार्किग निमोरा में कार्य करता है। दिनांक 30.03.2024 को हाईटेक पार्किंग निमोरा में काम कर रहा था कि रात्रि करीबन 08.14 बजे प्रार्थी को अब्दूल फहिम ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता को अर्पित शर्मा ने मार दिया है, तुम्हारे पिता जी को हस्पिटल लेकर गये है। जिस पर प्रार्थी हॉस्पिटल पहुंचकर पुछताछ किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि उसके पिता नजरू खान हाई टेक पार्किंग डुमरतराई में मोबाईल से बात करते टहल रहे थे उसी समय अर्पित शर्मा पीछे से आकर बेवजह हथौडी से सिर पर प्राण घातक हमलाकर गंभीर चोट पहुंचाया, कि उपचार के दौरान आहत प्रार्थी के पिता नजरू खान की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपी अर्पित शर्मा के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 175/24 धारा 307, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
यह भी पढ़े – Hot Sexy Video: वेब सीरीज की इस हॉट एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, वीडियो देख थमीं सबकी निगाहें
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित घटना स्थल में मौजूद लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अर्पित शर्मा की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़़ी जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- अर्पित शर्मा पिता देवदत्त शर्मा उम्र 24 साल निवासी पोस्ट ऑफिस वार्ड थाना कोतवाली धमतरी। हाल पता- हाईटेक पार्किंग डूमरतराई थाना माना रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी माना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. सैय्यद ईरफान, संतोष सिंह, मोह. कय्यूम, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अनिल राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू, धनेश्वर कुर्रे तथा थाना माना से उपनिरीक्षक हरीश साहू, सउनि. लव कुमार ध्रुव, प्र.आर. अनुप ध्रुव, आर. जय टण्डन, रामकृष्ण सिन्हा, प्रेम प्रकाश चनाप एवं सैनिक रवि बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।