क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

Raipur Crime : रहेजा निर्वाना परिसर के अंदर हुए हत्या का हुआ पर्दाफाश

Raipur Crime : रायपुर। दिनांक 30.10.2024 को प्रार्थीया सरसती बाई ध्रुव पति बलराम उम्र 34 साल जो मृतक के साथ पिछले 5- 6 वर्षों से साथ में पत्नी की तरह रहती थी की सूचना पर कि मृतक सुंदर साहू पिता नंदराम साहू उम्र 28 साल निवासी लवन जिला बलौदा बाजार का शव रहेजा निर्वाना परिसर के अंदर डबरी के पास बाउण्ड्रीवाल के नीचे पडा है की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही के दौरान मृतक के शव में आये चोटो को देखते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक की मारपीट कर मृत्यु करने के संबंध मे अपराध क्र0- 456/2024 धारा 103 (1) बी.एन.एन. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर श्री केशरीनंदन नायक के मार्गदर्शन में विशेष टीम घटित कर आरोपी की पतासाजी हेतू थाना खम्हारडीह को निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें – Raipur Crime : पैसे के लेन-देन को लेकर दो गुटो के द्वारा मारपीट कर हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान गवाह अनिल धीवर के बयान पर से मृतक सुंदर साहू के मित्र संदेही प्रेमशंकर साहू को अंतिम बार मृतक के साथ देखे जाने की सूचना पर संदेही प्रेमशंकर साहू की पतासाजी की गयी जिसे दिनांक 01.11.2024 को संदेही प्रेमशंकर साहू को उसके परिजन के गांव चिरको जिला महासमुंद से पूछताछ हेतू लाकर पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक 29-30. 10.2024 के दरम्यानी रात दोनो सुंदर साहू की मोटर सायकल से कचना क्षेत्र मे घुमने फिरने एवं रात्रि करीब 03:00 बजे रहेजा निर्वाना परिसर डबरी के पास प्रार्थिया सरसती के घर संदेही प्रेमशंकर साहू का आना जाना मृतक सुंदर साहू को पसंद नही था तथा संदेह करता था।इसी बात को लेकर घटना दिनांक को मृतक संदेही प्रेमशंकर को सरसती के घर जाने से मना करने पर आवेश में आकर आज मामला ही खत्म कर देता हु कहते हुए पास मे पडे लकडी के पटिया से जिसमे कील लगा हुआ था से आरोपी प्रेम शंकर साहू द्वारा हत्या की नियत से तीन-चार बार मृतक सुंदर साहू को सिर में मारने से सुंदर साहू वहीं पर गिर पडा और मृत जानकर सुंदर साहू के शव को छिपाने हेतू डबरी के पास बाउण्ड्रीवाल के नीचे रखकर सुंदर साहू के मोबाईल एवं उसके मोटर सायकल को आरोपी लेकर फरार हो गया था। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकारने एवं अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 01.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।
 कार्यवाही में थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, स.उ.नि. टीकम सिंह ठाकुर, प्र.आर.- 353 देवेन्द्र ध्रुव, प्र . आरक्षक 142 दीपक पटेल,प्र.आर. 1684 सचिन पाण्डेय आर.- 333 सबरूददीन खान एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आरोपी का नाम पता-
प्रेमशंकर साहू पिता गंगाशंकर साहू उम्र 30 साल सा०- ग्राम पोटिया थाना- भीमखोज जिला- महासमुंद छ०ग० हाल रहेजा निर्वाना कचना थाना खम्हारडीह रायपुर

Advertisement

Related Articles

Back to top button