क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

Raipur Crime : फर्जी अंकसूची के आधार पर ग्रंथपाल के पद पर नौकरी प्राप्त करने वाली 8 वर्षों से फरार आरोपिया गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर। फर्जी B.Lib की के अंकसूची के आधार पर ग्रंथपाल के पद पर नौकरी प्राप्त करने का उपक्रम करना पाए जाने से जिला पंचायत रायपुर के शिकायत पर दिनांक 12.02.2017 को आरोपिया अभ्यर्थी अनुसुइया पटेल के विरुद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 34/2017 धारा 420, 468, 471, 467 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ के इस जलप्रपात के पास दिखा बाघ, वन विभाग में ने किया अलर्ट

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रायपुर योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना गोलबाजार पुलिस की विशेष टीम घटित कर आरोपी की पतासाजी हेतू को निर्देशित किया गया था।

Taxiwala Ads
Advertisement

विवेचना के दौरान गोलबाजार पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महिला की लगातार खोजबीन पता तलाश किया जा रहा था। की इसी दौरान दिनांक 04.11.2024 को आरोपिया के मिलने से उसके खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से आरोपिया अनुसुइया पटेल पति भूपत पटेल उम्र 33 साल पता तेंदुआ, थाना देवरबीजा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर, स.उ.नि. परशुराम साहू, आरक्षक 1865 नियाज़ खान, आरक्षक 1545 संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आरोपी महिला का नाम पता-
अनुसुइया पटेल पति भूपत पटेल उम्र 33 साल पता तेंदुआ, थाना देवरबीजा, जिला बेमेतरा (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button