Raipur Crime : देवेन्द्र नगर में जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार
Raipur Crime : रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी को अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 01 स्थित शिव मंदिर के पीछे निर्माणाधीन मकान में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Raipur Crime : तेलीबांधा हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर जुआ खेलते 07 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से नगदी रकम 12,500/- रुपए, 52 पत्ती ताश, 06 नग मोबाईल फोन तथा 04 नग मोटर साइकिल जुमला कीमती लगभग 2,12,500/- रूपये जप्त* कर जुआरियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 310/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही सभी जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. तुषार राव पिता केशव राव उम्र 19 वर्ष साकिन पारस नगर थाना गंज रायपुर
02 शेख जाकिर मोहम्मद पिता शेख जाहिद मोहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी विजय नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
03. लालू एक्वा पिता डेविड एक का उम्र 24 वर्ष निवासी विज्ञान केंद्र थाना पंडरी रायपुर
04. मोहम्मद बसीर पिता पान मोहम्मद उमर 45 वर्ष थाना पंडरी
05. सौरभ यादव पिता मनसुख लाल यादव उम्र 24 वर्ष साकिन पारस नगर थाना गंज रायपुर।*l
06. महबूब आलम निवासी रायपुर।
07. मोहम्मद जाकिर निवासी रायपुर।