छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज

Raipur Crime : तेलीबांधा हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार 

Raipur Crime : रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित मरीन ड्राइव तालाब के पास हुई 22-23 सितंबर की दरमियानी रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान ईश्वर राजवाड़े के रूप में की गई, जिनकी धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे आरोपियों को मोवा पंडरी की ओर जाते हुए देखा गया। इसके आधार पर पुलिस ने मोवा पंडरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 19 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी
रोहित बघेल, पिता शल्लू बघेल, निवासी गांधीनगर, थाना सिविल लाइन, रायपुर।
सूरज उर्फ खिड़की, निवासी गांधीनगर, थाना सिविल लाइन, रायपुर।
हरीश बघेल, निवासी गांधीनगर, थाना सिविल लाइन, रायपुर।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button