Raipur Crime : सर्जिकल ब्लेड से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें –Korba Crime : कोटवार की हत्या का खुलासा, डॉग बाघा की मदद से पुलिस ने सुलझाया हत्या का मामला
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटना के संबध में प्रार्थी, आहत सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सिविल लाईन निवासी शेर सिंग उर्फ शेरा के प्रकरण में संलिप्त होने के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शेर सिंग उर्फ शेरा की पतासाजी कर पकड़ा। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी शेर सिंग उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार वस्तु सर्जिकल ब्लेड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी- शेर सिंग उर्फ शेरा पिता दया सिंग उम्र 24 साल निवासी ताजनगर पुलिस चौकी के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।