Raipur Crime : रायपुर में देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार
Raipur Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यंहा देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान आरोपी ने दूसरे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-Spider Man Arrest in cg : CG में स्पाइडर मैन गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 19 सितंबर गुरुवार रात लगभग 11 बजे हुई। दोनों युवक आपस में किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पीड़ित युवक पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम कौशल चौहान बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।