छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज
Raipur Crime : रायपुर के मरीन ड्राइव में अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की हत्या
Raipur Crime : रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर ईश्वर रजवाड़े की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
ये भी पढ़ें – Raipur Crime : हत्या के प्रयास की फरार आरोपीया पुलिस गिरफ्त में
जानकारी के मुताबिक, ईश्वर रजवाड़े शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आए थे। देर रात करीब 3 बजे जब वे तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास पहुंचे तो तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उनसे मोबाइल लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर लुटेरों ने ईश्वर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे