Raipur Crime : एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार
Raipur Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली एक मां-बेटी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक पुजारी अजीत मिश्रा और उनके रिश्तेदारों से 11 लाख 16 हजार रुपये ठग लिए थे।
ये भी पढ़ें-CG Accident : दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पुनम नेहाल और उसकी बेटी संजना नेहाल ने खुद को एम्स अस्पताल में बड़े अधिकारियों के करीबी बताकर अजीत मिश्रा को पुजारी और उनके रिश्तेदारों को कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। उन्होंने पीड़ितों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये लिए थे।
जब पीड़ितों को समझ में आया कि उन्हें धोखा दिया गया है तो उन्होंने आरोपियों से पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने शुरुआत में 4 लाख रुपये लौटा दिए लेकिन बाकी पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
पीड़ित ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।