Raipur Breaking : रायपुर। धरसीवां के ग्राम मुर्रा से बहने वाली खारुन नदी में कल 11 सितंबर को एक युवक मनीष चक्रधारी (20) पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद से ही युवक की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें – रायपुर : संभागायुक्त की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को किया निलंबित
मनीष के परिजनों ने पुलिस और एसडीआरएफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देरी से मौके पर पहुंची। इसके अलावा, खोज अभियान में किसी भी प्रकार की विशेषज्ञ तकनीक का उपयोग नहीं किया गया। परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर कार्रवाई की गई होती तो शायद मनीष को बचाया जा सकता था। एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि पानी में खोज करने वाले सभी कैमरे सर्विसिंग में हैं, जिसके कारण खोज अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।
मनीष के परिजनों ने बताया कि मनीष अपनी बाइक लेने नाले के पास गया था, तभी पानी का बहाव तेज हो गया और वह बह गया। परिजनों का कहना है कि घटना कल सुबह करीब 9 बजे घटीत हुई जिसके तुरंत बाद उन्होने मदद के लिए स्थानीय थाना प्रभारी को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब मनीष के परिजनों ने विधायक अनुज शर्मा को फोन कर पुरी बात बताई, जिसके बाद विधायक शर्मा ने थाना प्रभारी को कॉन्फ्रेंस लेकर बात की, इसके बाद करीब 10:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF को मौके पर बुलाया, लेकिन SDRF की टीम करीब 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची। अगर टीम जल्दी मौके पर पहुंचती तो मनीष को ढूंढने में आसानी होती।
मनीष चक्रधारी का परिवार रायपुर के गुढ़ियारी में रहता है। जवान बेटे के इस तरह लापता होने से परिवार में मातम छाया हुआ है। सभी मनीष के सकुशल घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे