Raipur – 500 लोगों ने मिलकर धूमधाम से मनाया सामूहिक नुआखाई
Raipur : रायपुर। 500 लोगों ने एक साथ किया प्रसाद और भोजन ग्रहणस्थानीय समुदाय में एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का अद्भुत संगम देखने को मिला जब 500 से अधिक लोगों ने मिलकर सामूहिक नुआखाई उत्सव मनाया। नुआखाई, जो नए अन्न के स्वागत और प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है, को सभी ने बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया।
ये भी पढ़ें-धोखाधड़ी : शिक्षक ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 60 लाख रुपये, गिरफ्तार
इस अवसर पर लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए नए धान से बने प्रसाद और भोजन का सामूहिक रूप से आनंद लिया।कार्यक्रम , WRS में स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में सफल हुआ जिसमें जागृति नगर के सभी लोग ने पूजा-अर्चना कर नए अन्न का स्वागत किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और फिर सामूहिक भोज में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा गया, जो विशेष रूप से इस पर्व के लिए तैयार किए गए थे।इस सामूहिक आयोजन ने समाज में भाईचारे, एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। लोगों ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान प्रकट किया, वहीं आपसी सहयोग और सद्भाव की भावना को भी प्रबल किया। समाज के मुख्या श्री शिवा प्रसाद नायक जी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकजुटता और सामूहिकता की भावना को और भी सुदृढ़ बनाते हैं।नुआखाई हमारे पश्चिम ओडिशा के मुख्य त्योहार है यह त्योहार नई फसल के।आगमन पर मनाया जाता जिसमे नए धान से बने अन्न को प्रसाद के रूप में सेवन किया जाता है उत्सव के इस भव्य आयोजन ने स्थानीय समाज के लोगों को एक साथ लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जागृति नगर समाज के मुख्या श्री शिवा प्रसाद नायक,श्री मुक्तिदास कुमार ,श्री ए जे नायक ,श्री ,नीलमणी सोनी ,श्री भीमराज महानन्द ,श्री दाऊलाल नायक ,श्री मकरंद तांडी, श्री विजय सिक्का,श्री दिवाकर नायक ,श्री गणेश सोना उपस्थित थे। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में ,श्री राधेश्याम बिभार ,श्री गोपाल सोनी ,श्री खगपति सोनी ,उपस्थित थे।