छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर एक भीषण रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 17 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के कारण ओएचई तार और सिग्नल के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ये भी पढ़ें – CG Big News : छत्तीसगढ़ में वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य, जाने कंहा से लगेंगे नम्बर प्लेट और कितना लगेगा चार्ज
इस हादसे के कारण बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर दोनों दिशाओं में रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने इस हादसे के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. इस हादसे में रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। क्षतिग्रस्त डिब्बों, ओएचई तारों और सिग्नल खंभों को बदलने में काफी समय और धन खर्च होगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Advertisement