छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज

Raigarh cybercrime news : इंस्टाग्राम फ्रेंड ने की वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन रिकॉर्डिंग, फिर आपत्तिजनक विडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को किया ब्लैकमेल

IMG 20241115 131027

Raigarh cybercrime news : घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को अडभार, सक्ती में दबोचा, उद्यापन और आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

Raigarh cybercrime news : रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने आज एक्सटॉर्शन की शिकार हुई यवती की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सक्ती जिले में दबिश देकर पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Advertisement

यह भी पढ़ें –chhattisgarh news : सरकार फिर शुरू करेगी यह योजना

Taxiwala Ads

युवती ने बताई की इसी साल फरवरी में इंस्टाग्राम में मिस्टर मैक्स नाम के आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था जिसे एक्सेप्ट की, चैटिंग के दौरान युवक अपना नाम दीपेश शर्मा निवासी मालखरौदा जिला सक्ती का बताया था । दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर कॉल और व्हाट्सएप करने लगे । मार्च 2024 में एक दिन बातचीत के दौरान युवक ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया तथा उस आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर फेक आईडी बनाकर अपलोड करने धमकी देने लगा ।

युवती बताई कि आरोपी दीपेश शर्मा उसे धमकी देकर रूपए मांगने पर अपने मंगेतर से फोन पे कर दीपेश को ₹1,000 भेजी, उसके बाद दीपेश ₹2,000 की मांग किया नहीं दी तो युवती के जीजा कोल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दिया जिसके बाद युवती परिवार वालों से सलाह मशवरा कर कल पुलिस चौकी खरसिया में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई । घरघोड़ा पुलिस ने तत्काल आरोपी दीपेश कुमार शर्मा पिता अजय शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम बुदेली थाना अडभाड जिला सक्ती की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसने पूछताछ पर अपराध स्वीकार किया । आरोपी से एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल की जप्ती कर आरोपी को उद्यापन व आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button