Raipur News : क्लब में फायरिंग और झगड़ा विवाद करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
Raipur News : क्लब में फायरिंग और झगड़ा विवाद करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
Raipur News : रायपुर। 10 व 11 फरवरी की दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत फुण्डहर स्थित हाईपर क्लब गेट के पास गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल एवं भाठागांव निवासी रोहित सिंह तोमर के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा विवाद हुआ।
झगड़ा विवाद के दौरान आरोपी विकास अग्रवाल ने रोहित सिंह तोमर व उसके अन्य साथियों को अश्लील गाली गलौच देते हुए रोहित सिंह तोमर की हत्या करने की नियत से अपने हाथ में रखें लायसेंसी पिस्टल से रोहित सिंह तोमर पर गोली चला दिया, तो वह नीचे बैठ गया जिसके कारण उसे गोली नहीं लगी। विकास अग्रवाल रोहित सिंह तोमर पर दो फायर किया और आज तो तू बच गया कल नही बचेगा कहकर धमकी दिया कि रोहित सिंह तोमर की रिपोर्ट पर आरोपी विकास अग्रवाल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 92/24 धारा 294, 307 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार झगड़ा विवाद के दौरान आरोपी रोहित सिंह तोमर एवं उसके अन्य साथी अपने पास रखें क्रिकेट बेट से विकास अग्रवाल की कार को तोड़फोड़ क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाते हुए उसकी हत्या करने की नियत से चाकू एवं टूटे हुए बियर के बाॅटल से उस पर वार किये जिससे उसके बांये कोहनी पर चोट लगा, कि विकास अग्रवाल की रिपोर्ट पर आरोपी रोहित सिंह तोमर व उसके साथियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 93/24 धारा 427, 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरणों में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 खाली खोखा, कार, बेट, टूटा बियर का बाॅटल एवं चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी रोहित सिंह तोमर थाना पुरानी बस्ती का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध उद्यापन, मारपीट, 507 भादवि. सहित अन्य एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपी विकास अग्रवाल पूर्व में भी दुष्कर्म के मामले में थाना न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी (अपराध क्रमांक 92/24 के प्रकरण में) – विकास अग्रवाल पिता पवन कुमार अग्रवाल उम्र 39 साल निवासी उमा डेयरी के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।
गिरफ्तार आरोपी (अपराध क्रमांक 93/24 के प्रकरण में)
01. रोहित सिंह तोमर पिता स्व. ओमप्रकाश सिंह उम्र 29 साल निवासी भाठागांव सांई विला थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
02. सारंग मध्यांह पिता सुदेश मध्यांह उम्र 29 साल निवासी रमन मंदिर वार्ड नंबर 21 फाफाडीह थाना गंज रायपुर।
03. सुमित धामेजा पिता परमानंद धामेजा उम्र31 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी गैस गोदाम के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।
पुलिस ने निकाला जुलूस देखे वीडियो