बड़ी ख़बर
ठेला व बाइक की ज़ोरदार टक्कर से दो लोगों की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश यह घटना है हनुमानगंज क्षेत्र के छितौनी बाईपास की जहां ठेला व बाइक की ज़ोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है। इस मृतकों में सब्जी विक्रेता व बाइक चालक शामिल है
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुशार आपको बता दे की छितौनी कस्बा के रहने वाले 50 वर्षीय भृगु ठेले पर सब्जी बेचता था। शुक्रवार रात वह ठेला लेकर घर जा रहे था। उसी दौरान कस्बा के ही रहने वाला 40 वर्षीय अशोक बाइक से छितौनी की ओर जाते समय ठेला से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ठेला पलट कर काफी दूर चला गया। वहीं सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों बेहोश हो गए। राहगीरों ने हनुमानगंज थाने में हादसे की सूचना दी तो पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों को सीएचसी छितौनी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।