छत्तीसगढ़

पत्रकारों के लिए पोलचेक 2023 ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन कल

रायपुर। गूगल न्यूज इनिशेटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क और डेटालीड्स के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर में आगामी विधानसभा चुनावों की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए पोलचेक2023 ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप का आयोजन आंजनेय विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में 20 सितंबर, 2023 ( बुधवार) प्रात: 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम आंजनेय विश्वविद्यालय और रायपुर प्रेस क्लब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में पत्रकारों, तथ्य-जाँचकर्ताओं, मोबाइल पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों, विज़ुअलाइज़र, डेटा पेशेवरों, शोधकर्ताओं, नीति विशेषज्ञों भाग ले सकते है। कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन http://shorturl.at/kzCU8 पर जा कर करा सकते है। यह ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है। चयनित प्रतिभागी को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button