रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांकेर दौरे पर आ रहे हैं. जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से कांकेर के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां दोपहर 3 बजे वे आमसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम कांकेर में भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर सकतें हैं. इसके बाद शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौट जाएंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है. पीएम आज कांकेर आ रहे हैं, वहीं 4 नवम्बर को मोदी फिर से प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. इसके अलावा अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिर से छत्तीसगढ़ आएंगे. पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे तो सीएम योगी कई विधानसभाओं का दौरा करेंगे. साथ ही अमित शाह रायपुर और बस्तर का दौरा कर सकते हैं.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे