raipur । राजधानी Raipur में से का खबर सामने आ रही है यह एक-दो जगह पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए है। बता दे की वही अन्य पेट्रोल पम्पों में लंबी लाइन लगी हुई है। दरसअल चालकों के हड़ताल के बीच एक आदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किया गया है। संचालक जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी कर कहा है कि, पेट्रोल-डीजल और LPG की सप्लाई को प्रभावित नहीं किया जा सकता। यह अति आवश्यक वस्तुओं में शामिल है। सभी जिलों के कलेक्टर्स को इनकी सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। been instructed to continue their supply.
आदेश में यह भी कहा गया है कि, डिपो से गाड़ियों के आने-जाने को रोकने वाले हड़ताल कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके लिए राजस्व पुलिस की ड्यूटी लगाने को कहा गया है। सभी टोल नाकों पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में पदस्थ ऑइल कर्मचारियों के साथ पेट्रोल-डीजल LPG की सप्लाई को मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी टीम बनाई जाए।LPG along with the oil employees posted in the district.